सहरसा, जुलाई 11 -- सिमरी बख्तियारपुर। बनमा इटहरी थाना पुलिस ने बुधवार को भगवानपुर-मुबारकपुर मुख्य सड़क मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के मोटरसाइकिल की डिक्की से चार बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महारस वार्ड नंबर 02 निवासी जगदीश यादव के पुत्र संजय यादव के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भगवानपुर के पास गश्ती दल द्वारा जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी लेने पर शराब बरामद हुई। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...