लखीसराय, अक्टूबर 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लखीसराय की ओर से विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की गई है। सभी प्रखंडों में एसएसटी (स्टेटक सर्वेलेंस टीम), एफएसटी, वीवीटी और अन्य निगरानी दल सक्रिय रूप से क्षेत्र में गश्ती और जांच अभियान चला रहे हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। इसी क्रम में रविवार को एसएसटी टीम, लखीसराय ने गश्ती के दौरान बाहापुल, बड़हिया क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान एक वाहन से Rs.1,00,000 (एक लाख रुपये मात्र) नकद बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान संबंधित व्यक्ति राशि के स्रोत एवं उद्देश्य के संबंध में कोई समुचित दस्तावेज़ या संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत...