औरंगाबाद, मई 9 -- जिला सड़क सुरक्षा समिति, औरंगाबाद की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान सडक दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया। बताया गया कि औरंगाबाद जिला अंतर्गत अप्रैल-2025 तक कुल 129 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है वहीं 70 लोग घायल हुए हैं। सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ब्लैक स्पॉट वाले स्थानों के पास साईनेज, बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रीप आदि लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिला परिवहन कार्यालय के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लगातार दोपहिया वाहन की सघन रूप से हेलमेट जांच करना सुनिश्चित करेंगे। डीटीओ शैलेश कुमार दास ने कहा कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच विशेष अभियान चलाकर की जाती है। वर्तमान में भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट...