पाकुड़, मई 12 -- जिला सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना के सामने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों दो एवं चार पहिया वाहनों की जांच की गई। जांच में बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना इंश्योरेंस के सफर करने वाले 17 वाहन चालकों से 17 हजार 450 रुपए जुर्माना वसूली की गई। जिसमें बिना हेलमेट के 12, बिना ड्राइवरी लाइसेंस के एक, बिना इंश्योरेंस के एक, परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले एक मोटरसाईकिल चालको से जुर्माना वसूली की गई। वाहन जांच में सड़क सुरक्षा प्रवर्तन जांच दल के सदस्य अमित कुमार राम, आजाद अंसारी के अलावे अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...