सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। डीसी और एसपी के संयुक्त निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ऑटो चालकों के ड्रेस कोड, ऑटो परमिट, एवं अन्य सड़क सुरक्षा मानकों की गहन जाँच की गई। नियमानुसार दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कई चालकों के जुर्माना वसूला गया। अभियान के दौरान कुल 12 छोटे-बड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए लगभग 68500 का चालान किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के कर्मियों के द्वारा छात्रो को यातायात सम्बन्धी जानकारी दी गई। मौके पर डीटीओ संजय कुमार बाखला सहित अन्य परिवहन कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...