मुंगेर, जून 2 -- तारापुर, निज संवाददाता। शनिवार एवं रविवार को तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह के नेतृत्व में शहीद चौक पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में इंस्पेक्टर विवेक राज,थाना अध्यक्ष राजकुमार,अपर थाना अध्यक्ष अभिनंदन कुमार, पीटीसी इरफान खान सहित पुलिस बल के जवानों ने भाग लिया।एसडीपीओ सिंह ने बताया कि इस विशेष जांच का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना, अवैध गतिविधियों पर रोकथाम करना तथा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान वाहन चालकों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट की अनिवार्यता सहित अन्य सुरक्षा मानकों की गहनता से जांच की गई।अभियान के दौरान लहरिया कट, ट्रिपल लोडिंग तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने,जैसे नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्र...