मुंगेर, फरवरी 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को यातायात थाना की ओर से थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार के नेतृत्व में कई स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दरम्यान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाले 11 वाहन चालकों से 85 सौ रुपया जुर्माना वसूल किया गया। ट्रैफिक थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को एनएच 80 पर बांक के समीप तथा शहरी क्षेत्र में भगत सिंह चौक, कौड़ा मैदान चौक और एक नंबर ट्रैफिक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दरम्यान ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और यत्र तत्र वाहन खड़ा करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...