लातेहार, नवम्बर 3 -- मनिका, प्रतिनिधि। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को मनिका प्रखंड में परिवहन विभाग ने कुल 32 वाहनों कि जांच कि गई। 5 वाहनों के चालान कटे जिससे कुल 1 लाख 8 हजार रुपये वाहन चालकों से वसूले गये। इनमें दो पहिया, सवारी वाहन एवं भारी वाहन चालक शामिल थे। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में यह अभियान और भी कड़ा किया जाएगा तथा जिले के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...