बक्सर, अगस्त 11 -- सिमरी, एक प्रतिनिधि। अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बिना लाइसेंस व बिना आवश्यक कागज़ात के वाहन चलानेवालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सोमवार को रामदास राय के डेरा थाना पुलिस ने गंगौली बांध व प्राणपुर के समीप विशेष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दोपहिया के साथ चारपहिया वाहनों की भी तलाशी ली गई। जिनके पास पर्याप्त कागजात नहीं थे, उनसे जुर्माने के तौर पर पुलिस ने लाख 42 हजार रुपए 16 वाहन चालकों से वसूल किए। पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। थानाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने बताया की वाहन जांच अभियान और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...