सिमडेगा, दिसम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम अर्शी के निर्देशा पर बोलबा मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में 22 वाहनों को यातायात नियमों का उल्लंघन में पकड़ा गया। जिन पर कुल 80,000 का चालान आरोपित किया गया। जांच के क्रम में बिना हेलमेट, आवश्यक दस्तावेजों की अनुपस्थिति एवं अन्य सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पाए गए तथा एक ट्रक को जप्त कर थाना को सुपुर्द कर दिया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने तथा वाहन के सभी वैध दस्तावेज साथ रखने का निर्देश दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...