भागलपुर, अक्टूबर 9 -- केके गौरव भागलपुर। अब वाहन मालिकों को अपने जब्त वाहन छुड़ाने के लिए नीलामी से पहले दो बार सूचना दी जाएगी। दरअसल, लंबे समय से थाना में पड़े वाहनों की अद्यतन स्थिति की सूची तैयार कर दो मौके मालिक को वाहन छुड़ाने के लिए दिए जा रहे हैं। वाहन मालिक की तरफ से जब कोई दिलचस्पी नहीं ली जाती है तो फिर अन्य कार्रवाई की जाती है। जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाने और थानों में खड़े वाहनों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय से कई तरह के काम किए जा रहे हैं। थाना में लंबे समय से वाहनों के ढेर को कम करने के लिए रेंज स्तर पर प्रत्येक महीने रिव्यू भी किए जा रहे हैं। वाहनों पर लगने वाले अधिक जुर्माने और शुल्क के कारण लोग अपने वाहन छुड़ाने में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिससे पुलिस थानों और परिवहन विभागों पर कबाड़ बन चुके वाहनों ...