आगरा, अगस्त 18 -- ढोलना कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन अंर्तजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की गई दो बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस तीनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गत शनिवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान तीन संदिग्ध लोग आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से एक तमंचा व कारतूस व चोरी की दो बाइक बरामद हुईं। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी हरवेश उर्फ लालू उर्फ अजय उर्फ प्रदीप निवासी गांव पिलख्तर थाना एका जनपद फिरोजाबाद, छोटू पुत्र भूपाल सिंह पिलख्तर फीरोजाबाद, गजेन्द्र सिंह पुत्र राजपाल निवासी नगला अजीत थाना एका जिला फिरोजाबाद हैं। तीनों आरोपियों को गढ़ी तिराहे से पुलिस ने गि...