हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार, संवाददाता। थाना सिडकुल पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से आठ बाइकें और एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने महादेवपुरम निवासी ऋषभ की बाइक चोरी होने पर उसकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर छापामारी की और आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान सौरभ कुमार, सोहेल, राहिल और हर्ष यादव के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की लत और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...