जमशेदपुर, फरवरी 13 -- ऑन डिमांड दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह से दो और बाइक पुलिस ने बरामद की है। पुलिस को गिरोह से अन्य वाहनों का भी पता चला है, जो शहर के विभिन्न स्थानों से चोरी हुई थी। पुलिस के अनुसार, पिछले दिनों विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर सिदगोड़ा गुलाम रब्बानी और बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित के नेतृत्व में टीम बनी। टीम ने बिरसानगर संडे मार्केट के पास से सौरभ झींगन (21) और विक्की कर्मकार (20) को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में पता चला कि ये लोग कैरिज कॉलोनी निवासी धीरज पाल से संपर्क करने वाले हैं। घेराबंदी कर धीरज को भी बाइक सहित पकड़ लिया गया। बाद में तीन अन्य बाइक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चांडिल और चौका में ये लोग दोपहिया वाहनों की ऑन डिमांड आपूर्...