गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद। नंदग्राम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में गिरोह के कुछ अन्य सदस्यों के बारे में पता चला है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि बीती 25 मार्च को नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सादिक की पुलिया निवासी उवैश कुरैशी द्वारा अपनी स्कूटी चोरी के संबंध में नंदग्राम थाने पर केस दर्ज कराया गया था। उवैश कुरैशी के मुताबिक वह राजनगर एक्सटेंशन स्थित विष्णु फार्म हाउस में किसी काम से आए थे। जहां से चोरों ने उनकी स्कूटी चोरी कर ली। एसीपी का कहना है कि केस दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वा...