सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- भदैंया, संवाददाता। कोतवाली देहात पुलिस ने रविवार देर रात बभनगंवा गांव के पास वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घटनास्थल पर ही दबोच लिया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमरनाथ राजभर (42) पुत्र राम कुमार, निवासी रसूलपुर सगरहा, शाहगंज, जौनपुर और अरसलान (23) पुत्र मिस्टर, निवासी मजडिहा, शाहगंज, जौनपुर लंबे समय से सक्रिय वाहन चोर हैं। इनके कब्जे से चोरी की डीसीएम, अवैध असलहा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरोह कई जिलों में फैला है और चोरी की घटनाओं में इनकी भूमिका लगातार सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक रात में कोतवाली देहात पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोर...