कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो गुर्गे को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इसके अलावा तीन गाड़ियां भी जब्त की गई। मालूम हो कि सूचना पर पुलिस तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड स्थित एक गैराज पहुंची। यहां से तीन गाड़ियों को जब्त किया है। इसमें एक पिकअप और एक बोलेरो के अलावा एक कार शामिल है। इस मामले में अजय कुमार, पिता सहदेश चौधरी, गांधी स्कूल रोड, झुमरीतिलैया कोडरमा और संतोष कुमार पिता देवकी राय, हीरोडीह, जयनगर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, ये लोग वाहनों को चोरी कर बिहार के मुजफ्फरपुर में बेचते थे। इससे पहले भी दोनों आरोपी जेल जा चुके हैं। विगत एक साल से इधर एक बार फिर चोरी का काम काम शुरू कर दिया था। करीब एक दर्जन वाहनों की चोरी कर उसे ठिकाना लगा चुका हैं। गिरोह का मुख्य सरगना ...