मथुरा, जुलाई 15 -- थाना गोविंद नगर पुलिस और सर्विलांस टीम ने सोमवार रात सूचना पर वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को हनुमान मंदिर पुलिया से आगे वृंदावन की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग में पकड़ा। इनकी निशादेही से छह बाइक, तीन फर्जी नम्बर प्लेट व चाकू बरामद कर चालान किया। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि सोमवार रात प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर राजकमल सिंह, उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह, रिंकेश शर्मा, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण पर थे। रात करीब सवा 11 बजे मथुरा-वृंदावन मार्ग पर हनुमान मंदिर पुलिया के समीप से चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के सदस्य देवेन्द्र उर्फ देवा, अनुज उर्फ भोला और लोकेश निवासीगण गांव संगीला, गोरई, अलीगढ़, धर्मेन्द्र सिंह निवासी नगला कलुआ, गोरई,अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे/निशादेही से चोरी की...