नोएडा, अगस्त 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-49 थाने की पुलिस की सोमवार देर रात सेक्टर-50 के पास वाहन चोर गिरोह के बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से गिरोह का सरगना घायल हो गयाRs.। पुलिस ने उसके साथी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस टीम सोमवार देर रात सेक्टर-50 के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने गति बढ़ा दी। पीछा करने पर बदमाशों ने कार रोकी और नीचे उतरकर भागने लगे। बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान अलीगढ़ के टप्पल निवासी 35 वर्षीय जोगेंद्र तोमर के रूप में हुई है।...