शामली, नवम्बर 6 -- शहर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 चोरी की बाइकें बरामद की है। पकडे गए चोर से पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया गया। गुरूवार को कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता में एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने सिंभालका रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमित पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम कांजरहेड़ी, थाना बाबरी बताया। आरोपी के पास से एक बाइक बरामद हुई, जिसके संबंध में थाना कोतवाली शामली पर पहले से मुकदमा दर्ज है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अमित ने बताया कि उसने चोरी की अन्य बाइके...