रांची, सितम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पुंदाग ओपी की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुंदाग के रहबर खान, छत्तीसगढ़ के जसपुर निवासी दीपक गुप्ता और जैद अंसारी शामिल हैं। इनके पास चोरी का चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा ने बताया कि 16 सितंबर को इलाही नगर से एक चार पहिया वाहन की चोरी हुई थी। मामले का उद्भेदन करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी रहबर खान को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के वाहन को जसपुर में दीपक गुप्ता को बेच दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस जसपुर से दीपक को पकड़ा। उसने बताया कि जैद को वाहन बेचा गया। उसके बाद पुलिस ने ज...