मोतिहारी, अप्रैल 25 -- पताही, एसं। पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव से एक और वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। पूछ ताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ज्ञात हो की विगत दो सप्ताह पहले थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने एक बाइक चोर गिरोह का खुलासा कर चोरी की एक दर्जन बाइक को बरामद किया था। गिरफ्तार बदमाश द्वारा अपने गिरोह के लगभग आधा दर्जन अन्य सहयोगियों के नाम का खुलासा किया था। जिसे पुलिस द्वारा गोपनीय रखते हुए बाइक चोर गिरोह के अन्य चोरो की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव से बाइक चोर गिरोह के एक और सदस्य पियूष उर्फ़ छेदी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि बाइक चोर गिरोह का एक और सदस्य पियूष उर्फ़ छेद...