नई दिल्ली, मई 2 -- दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरों के इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। दुबई में बैठे सरगना आमिर पाशा द्वारा नियंत्रित यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता था। दिल्ली पुलिस ने महंगी गाड़ियों की चोरी कर उसे फिर से बेचने में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दुबई स्थित सरगना आमिर पाशा द्वारा नियंत्रित यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में लग्जरी गाड़ियों की चोरी कर रहा था। उन्होंने बताया कि पाशा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है। क्राइम ब्रांच की डीसी अपूर्वा गुप्ता के अनुसार, इसकी जांच पिछले साल 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से ताज मोहम्मद उर्फ ​​ताजू (40) की गिरफ्तारी के सा...