श्रावस्ती, जुलाई 8 -- श्रावस्ती। वाहन चोरी व हत्या के आरोपी को न्यायालय ने दोषमुक्त कर दिया। वर्ष 2014 में बहराइच जनपद के नानापरा थाना स्थित मोहल्ला पड़ाव निवासी कुलदीप शर्मा उर्फ सोनू शर्मा पुत्र अनूप कुमार शर्मा पर वाहन चोरी व हत्या का आरोप लगा था। जिसके विरुद्ध गिलौला थाने में मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस ने विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। अभियुक्त की ओर से मामले की पैरवी अधिवक्ता अशोक कुमार पाठक व कौशलेंन्द्र कुमार यादव ने की। साक्ष्य के अभाव में सत्र न्यायाधीश राकेश धर दूबे ने आरोपित को दोषमुक्त कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...