देहरादून, जुलाई 4 -- पुलिस ने वाहन चोरी की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 09 दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी मामले नगर कोतवाली क्षेत्र के हैं। पहले मामले में 01 जुलाई को संजय वर्मा निवासी तिलक रोड ने तहरीर दी थी कि घर के बाहर खड़ा उनका स्कूटर चोरी हो गया। पुलिस ने छानबीन करते हुए ग्रीन वैली के पास से आरोपी अभिषेक निवासी खुडबुड़ा मोहल्ला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी का स्कूटर बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी की कुछ और घटनाओं को भी अंजाम दिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाइबल स्कूल के पास खाली प्लाट से चोरी के छह अन्य दुपहिया वाहन बरामद किए। दूसरा मामला 02 जुलाई का है। अंकुरपाल निवासी मोथरावाला ने तहरीर दी कि उन्होंने अपना स्कूटर रेलवे स्टेशन...