गुड़गांव, अप्रैल 26 -- गुरुग्राम। वाहन चोरी गैंग के सरगना को गुरुग्राम पुलिस ने अलवर राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी सवाई माधोपुर विनोद के रूप में हुई है। विनोद पर चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत 55 मुकदमें राजस्थान में दर्ज हैं। वहीं, मामले में पुलिस ने आरोपी के अन्य साथियों ऋषिकेश उर्फ ऋषि, राम प्रसाद उर्फ राजवीर, मांगीलाल को भी काबू कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि विनोद ने गुरुग्राम में पांच वारदातों को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ राजस्थान में 55 मामले दर्ज हैं। वहीं, ऋषिकेश उर्फ ऋषि पर 85, राम प्रसाद उर्फ राजवीर पर 56 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, मांगीलाल पर एनडीपीएस का एक मामला दर्ज है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करते थे और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए...