गाज़ियाबाद, जुलाई 18 -- मुरादनगर,संवाददाता। वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश एनसीआर से वाहन चोरी कर उन्हें सस्ते दाम पर ग्रामीण क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की दो बाइक बरामद की है। एसीपी मसूरी सर्किल लिपि नगायच ने बताया कि ुगुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह के बदमाश चोरी के वाहन बेचने के लिए जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पाइपलाइन मार्ग पर वाहन जांच का अभियान शुरु कर दिया। इसी बीच दो बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाए दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम राहुल कुमार,विशाल उर्फ हकला,हिंमाशु निवासी पंचशीन कॉलोनी भोपुरा थाना टीला मोड़ बताया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे गाजिया...