नोएडा, जुलाई 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने सोमवार को जांच के दौरान दौरान दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा। आरोपियों के पास से दो स्कूटी, एक बाइक और अवैध हथियार बरामद हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी सी ब्लॉक में सर्विस रोड पर आने वाले हैं। पुलिस ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों को दबोच लिया। उनकी पहचान जिला एटा के कासौन गांव निवासी आशिक अली और जिला गोरखपुर के भिटा राम सैन निवासी अंकुश चौधरी के रूप में हुई। आशिक वर्तमान में सेक्टर-63ए में और अंकुश होशियारपुर गांव में रहता है। दोनों के पास से चोरी की एक बाइक बरामद हुई। वहीं, पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो लोगों को पकड़ा। बालिग आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई। दोनों के पा...