लखनऊ, फरवरी 15 -- कृष्णानगर पुलिस ने शनिवार को लोकबंधु अस्पताल के पास चेकिंग के दौरान दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी, बाइक व चोरी की घटना में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। एक आरोपी पर चोरी के 26 तो दूसरे पर 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, एक टीम लोकबंधु अस्पताल के पास चेकिंग कर रही थी। टीम ने एक बिना नंबर की स्कूटी जाते देखकर उस पर सवार दो लोगों को रोक कर जांच की। जांच में पाया गया कि यह स्कूटी विकास नगर इलाके में एक धार्मिक स्थल के पास से 10-12 दिन पूर्व चोरी की गई थी। स्कूटी पर सवार मूलत: उन्नाव के असोहा इलाके के नौगवां निवासी व हाल पता पीजीआई तेलीबाग के बलदेव विहार निवासी संदीप कुमार व लखीमपुर खीरी के गड़रवा के मूल निवासी व हाल पता मडि़यांव मेला मैदान निवासी सोनू वर्मा से कड़ाई से पूछताछ ...