मेरठ, दिसम्बर 10 -- मवाना। नगर में वाहन चोरी के आरोपी दिलशाद की तलाश में मंगलवार को दिल्ली पुलिस दबिश देने पहुंची। आरोपी के घर पर नहीं मिलने पर टीम को बैरंग लौटना पड़ा। आरोपी दिलशाद पर दिल्ली में वाहन चोरी का मामला दर्ज था। उसकी धरपकड़ के लिए दिल्ली से हेड कांस्टेबल सरवन कुमार के नेतृत्व में आई टीम पहले मवाना थाने पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पर दबिश दी थी। पुलिस टीम के मुताबिक दिलशाद के खिलाफ वारंट जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...