अंबेडकर नगर, जुलाई 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के एक अन्तरजनपदीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस टीम ने गिरोह से जुड़े छह सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 16 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने पुलिस आफिस में घटना का खुलासा किया। जलालपुर पुलिस टीम ने बुधवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के पास से मोहम्मद सुहेल पुत्र पीर मोहम्मद, मोहम्मद सैफ उर्फ पेटबली व मोहम्मद कौसर पुत्रगण मोहम्मद एजाज उर्फ आजाद उर्फ अज्जू, आजाद उर्फ अज्जू उर्फ एजाज पुत्र हबीब, मोहम्मद सुहेल पुत्र दीन मोहम्मद निवासीगण साहबतारा कोतवाली जलालपुर तथा सकील उर्फ चिल्लाऊ पुत्र मोहम्मद सिद्दीक निवासी महमूद...