विकासनगर, अगस्त 19 -- सेलाकुई पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी नशे का आदी है। नशे की पूर्ति के लिए उसने वाहन चोरी की घटना का अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि फेरान पुत्र याकूब निवासी टोपी मोहल्ला सहसपुर ने तहरीर दी थी। बताया कि अज्ञात ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज चोर की तलाश शुरू की। इसके लिए टीम का गठन किया गया। साथ ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाला। बताया कि मंगलवार को चेकिंग के दौरान राजा रोड मजार के पास से एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर बाइक सवार ने बाइक रोकने के ...