कानपुर, जून 24 -- चकेरी। जाजमऊ पुलिस ने चारपहिया और दो वाहनों की चोरी करने वाले गैंग के लीडर व तीन सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। अब पुलिस आरोपितों की संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि गैंग का लीडर नई बस्ती सिया मस्जिद कंपाउंड झांसी निवासी परवेज अहमद है। गैंग के सदस्य घाटमपुर के शेखवाड़ा निवासी शमीउल्ला खान उर्फ बब्लू, कानपुर देहात के भोगनीपुर निवासी शोएब उर्फ मुन्ना और साहिब सिद्दीकी उर्फ शीबू कबाड़ी हैं। थाना प्रभारी ने बताया, आरोपितों का एक गिरोह के जो पूरे जिले में घूम-घूमकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों को चुराकर उन्हें दूसरे जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता था। 15 जुलाई 2024 को पुलिस ने परवेज अहमद व शमीउल्ला खान उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपित...