सहारनपुर, नवम्बर 18 -- वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए देहात कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए रामनगर क्षेत्र के पास विजय कॉलोनी निवासी निखिल, मनोहरपुर निवासी प्रदीप कुमार और छिदबना निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल बरामद हुईं, जिन्हें अलग-अलग जगहों से चोरी किया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में वांछित अमन कॉलोनी निवासी नईम उर्फ सोनू को भी दबोच लिया। वहीं, दतौली रांघड़ निवासी वारंटी हिमांशु को गांव से गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...