गाज़ियाबाद, फरवरी 21 -- लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने वाहन चोरी और लूट की वारदात करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी, बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य चोरी के वाहनों पर लूट की वारदात करते हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने गुरुवार रात चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के आधार पर स्कूटी सवारों के दो अन्य साथी भी पकड़े गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में सारिक, अमन, सैफ और रहमान शामिल हैं। सभी आरोपी लोनी थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। एसीपी की मानें तो पूछताछ मे...