बिजनौर, अगस्त 29 -- बिजनौर। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस और बाईक चालक के बीच कहासुनी हो गई। युवक ने बाईक को स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया। जिसमें युवक और दो सिपाही घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बाईक चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शिवालाकलां थानार्गत बेलबाला पुलिस चौकी पर बुधवार की शाम सात बजे उप निरीक्षक रवि टैगोर पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान चांदपुर की ओर से आ रहे बाईक सवार युवक को सिपाही विष्णु व हरित चौधरी ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाईक सवार ने बाईक नहीं रोकी तो, दरोगा रवि टैगोर ने सामने आकर बाईक को रोककर कागजात दिखाने को कहा। पुलिस के मुताबिक बाईक सवार कागजात दिखाने के बजाए अभद्रता करने लगा और दारोगा और दोनांे प...