फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 17 -- कायमगंज। संवाददाता क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा और कस्बा चौकी प्रभारी नागेन्द्र सिंह ने भारी फोर्स के साथ दिल्ली रोड स्थित पुल गालिब तिराहे पर गुरुवार को देर रात अभियान को अंजाम दिया। इसी क्रम में पुलिस की दूसरी टीम, मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में कंपिल रोड स्थित सीपी तिराहे पर वाहनों की सघन जांच की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस की सक्रियता देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों की गहनता से तलाशी ली। इसके अलावा प्राइवेट और रोडवेज बसों की भी चेकिंग की। वहां रखे समान को चेक किया। वही चौपहिया वाहनों के अंदर रखे सामान की भी बारीकी से जांच की गई, हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। जैसे ही पुलिस की चेकिंग शुरू ...