बेगुसराय, जनवरी 29 -- बखरी। बुधवार को बखरी पुलिस ने जिला मुख्यालय के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान अम्बेडकर चौक के समीप लगभग दो सौ दो एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ कुंदन कुमार कर रहे थे।इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया तथा कई चालक राह बदल कर यात्रा करते दिखे। चेकिंग के दौरान लगभग एक लाख रूपये जुर्माना वसूल किया गया। वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर फैसल अहमद अंसारी, एसआई मनीष पंडित, अशोक कुमार सिंह, पीएसआई विक्रम चौधरी, एएसआई शंभू कुमार के अलावे पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...