जहानाबाद, फरवरी 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के शहरी और ग्रामीण पथों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विधि - व्यवस्था के मधे नजर सड़क मार्गों पर विभिन्न थाने के अलावा ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रोको - टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान के तहत चौबीस घंटे के भीतर कई वाहनों के मालिक और चालक पकड़े गए। उनसे फाइन के रूप में 67 हजार रुपये फाइन की वसूली की गई। पकड़े गए वाहनों में ज्यादातर बाइक सवार थे, जो यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। चेकिंग के क्रम में ही परस विगहा थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया। उस पर सवार एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। इस संबंध ऊक्त थाने में मामला दर्ज किया गया है। अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...