मधेपुरा, जनवरी 11 -- घैलाढ़ संवाद सूत्र। परमानंदपुर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 60 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद की है। इस दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि परमानंदपुर नहर के समीप संध्या गश्ती के दौरान संदिग्ध स्थिति में आ रही दो बाइक को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान होंडा शाइन एसपी 125 बीआर 43ए ई 7980 और हीरो स्प्लेंडर प्लस बीआर 43एम 1096 से कुल 60 लीटर देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र राहुल कुमार, छोटे लाल यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, तथा परमानंदपुर थाना क्षेत्र के घोपा गांव वार्ड 10 निवासी तारिणी यादव के पुत्र धर्मपाल ...