मोतिहारी, सितम्बर 16 -- सिकरहना। ढाका पुलिस ने रविवार की देर संध्या वाहन चेकिंग के दौरान बगैर कागजात, बगैर हेमलेट वाहन चालकों से 39 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। वहीं सात संदिग्ध बाइकों को जब्त कर थाने पर लाया गया। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि इन सभी वाहनों के कागजातों के संबंध में सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से बगैर कागजात व बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...