मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और जाम से राहत दिलाने के लिए शुक्रवार को सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क वाहनों और यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में 31 वाहन मालिकों से 33 हजार का जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग के साथ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया। इसके तहत इस्लामपुर रोड, मोतीझील पुल, कंपनीबाग रोड समेत कई महत्वपूर्ण मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। टीम ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर लगी दुकानों को हटवाया। बताया गया कि सड़क पर अतिक्रमण शहर में जाम की मुख्य वजहों में से एक है। छोटी-छोटी दुकानों द्वारा सड़कों पर सामान फैलाने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो...