जहानाबाद, मई 15 -- जहानाबाद। यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में बुधवार की रात तक यातायात एवं विभिन्न थानों की पुलिस ने अलग-अलग मार्गों पर वाहन जांच अभियान चलाया। इसमें कई वाहन सवार पकड़े गए। उनसे बतौर जुर्माने के रूप में 29 हजार रुपये फाइन की वसूली की गई। बताया गया है कि ज्यादातर बाइक सवार पकड़े गए जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। ऐसे लोगों को भविष्य में ट्रैफिक नियम का पालन कर वाहन चलाने की नसीहत देकर छोड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...