हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- दारू प्रतिनिधि। सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से गुरुवार को दारू थाना के पास जिला परिवहन पदाधिकारी बैजनाथ कामती के नेतृत्व में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दो पहिया, चार पहिया व भारी वाहनों सहित कुल 20 वाहनों से 1,19,000 रुपया का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान दोपहिया वाहनों में हेलमेट, इंश्योरेंस व दस्तावेज, वहीं बड़े वाहनों में फिटनेस, परमिट, इंश्योरेंस व अन्य कागजात की सघन जांच की गई। दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर मौके पर ही चालान काटा गया। इस अभियान में मोटर वाहन निरीक्षक विजय गौतम, रवीना कुमारी, बिरसू कुमार और संतोष कुमार सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...