बेगुसराय, जनवरी 29 -- नावकोठी। पुलिस उप-महानिरीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर बुधवार को आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने किया।क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर लगभग 150 वाहनों की सघन जांच की गयी।अभियान के दौरान संदिग्ध वाहनों,बिना हेलमेट,बिना नंबर प्लेट और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी। इसमें कुल पन्द्रह हजार रूपये जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...