मुजफ्फर नगर, मई 15 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टीला चौकी के अंतर्गत चेकिंग के दौरान भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष को रोकने पर उनकी पुलिसकर्मियों से गहमागहमी हो गई। भाजपा नेता ने पुलिस पर चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया, वहीं पुलिस ने चेकिंग में हेलमेट न होने पर वाहन को रोकने की बात कही थी। मामले को लेकर वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार देर शाम भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर अपने परिवार के साथ स्कूटी से जा रहे थे, दूसरे वाहन से उनके परिवार का ही एक युवक उनके पीछे-पीछे चल रहा था। रामलीला टिल्ला चौकी पर तैनात दरोगा जय शर्मा ने युवक को रोक लिया। इस बात का विरोध भाजपा नेता ने जताया। जिस पर दरोगा ने हेलमेट न होने पर वाहन को रोकने की बात कही। इसी बा...