मोतिहारी, अगस्त 6 -- चकिया। राष्ट्रीय उच्च पथ पर मंगलवार की देर संध्या वाहन चेकिंग के क्रम में स्थानीय पुलिस ने एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक का नाम नीरज कुमार, पिता सुमन सहनी, ग्राम मंझरिया, थाना पिपराकोठी का रहने वाला है। युवक मधुबन बाजार से बाइक चोरी कर ले जा रहा था कि पुलिस वाहन चेकिंग के क्रम में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बाइक को जब्त कर लिया गया।थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार युवक पूर्व में जिले के छतौनी थाना कांड संख्या- 172/23 आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...