हजारीबाग, मार्च 8 -- दारू, प्रतिनिधि। दारू पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि पेटो चौक पर पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोका। जब वाहन के नंबर की जांच की गई तो नंबर फर्जी पाया गया। इंजन और चेसिस नंबर में भी अंतर दिखा। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम दयाल महतो बताया। कड़ी पूछताछ के बाद दयाल ने कबूल किया कि बाइक चोरी की है। दारु थाना में आरोपी के खिलाफ केस नंबर 24/25 के तहत एफआईआर दर्ज व गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और बाइक चोर गिरोह को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...