बक्सर, जनवरी 29 -- नावानगर। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के अलग-अलग मार्गो पर वाहन चेकिंग अभियान चला यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से 19 हजार रुपया जुर्माना वसूला है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुढ़ैला नहर पुल, पचदरवा पुल, सिकरौल मोड़ सहित थाना गेट के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे पूरे दिन वाहन चालक खासकर बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों का चालान काट कर सख्त चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी। थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार ने बताया कि चेकिंग में ट्रिपल सवारी और बिना हेलमेट वालों की जांच की गई। कई वाहनों में कागजात की कमी रहने पर चालान काटा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...