अररिया, जनवरी 31 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार पूर्वाह्न वाहन चेकिंग के दौरान मोहनियां मोड़ के समीप संदेह के आधार पर चोरी की एक बाइक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जफर साकिन दिघली वार्ड नंबर तीन का रहने वाला बताया जाता है। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज की गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न पुलिस द्वारा मोहनियां मोड़ के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति बाईक मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर उन्हें पकड़ा गया। पकड़ाये युवक से बाईक का नम्बर पूछने पर नहीं बता पाया, नाहीं बाईक का कोई कागजात प्रस्तुत कर पाया। पकड़ाये युवक ने बताया कि यह बाइक उन्होंने दो वर्ष पूर्व सोहदी चरेमना ...